पोहरी : 2023 के तीन दावेदार आए एक साथ, क्या होंगे समीकरण

सूबे की पोहरी विधानसभा सीट की राजनीति बड़ी दिलचस्प है और चुनाव के समय इस सीट पर सबकी नजर रहती है । कभी सिंधिया परिवार की परंपरागत लोकसभा सीट गुना-शिवपुरी का हिस्सा रही पोहरी विधानसभा अब ग्वालियर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है, यहाँ चुनाव विकास के मुद्दे पर नहीं बल्कि जातीय समीकरण के आधार पर लड़े जाते हैं और यही बजह है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही जातीय आधार पर टिकिट का वितरण करती रही हैं । धाकड़ बाहुल्य इस क्षेत्र में न केवल आदिवासी वोट बैंक अच्छा है बल्कि बहुजन समाज पार्टी के पास भी बड़ा जनाधार है और यही कारण है 2018 के आम चुनाव में भाजपा को पछाड़ कर कांग्रेस की राह आसान कर दी थी ।
2023 के आम विधानसभा चुनाव आने में करीब एक साल का वक़्त है लेकिन समीकरण अभी से बनने लगे हैं, हर कोई कयास लगाए जा रहा है कि क्या 2023 में भी भाजपा की जीत होगी , प्रत्याशी बदला जाएगा या नहीं… आपको बता दें कि अकेली पोहरी विधानसभा सीट से वर्तमान में तीन राज्यमंत्री हैं जिनमें से दो दर्जा प्राप्त तो एक शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं । वर्तमान में भाजपा के सुरेश राठखेड़ा विधायक हैं जो 2018 में कांग्रेस के टिकिट पर पहली बार विधायक बने लेकिन 2020 के सत्ता के उलटफेर में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े,जीते और मंत्री भी बने । 2018 में सुरेश धाकड़ ने भाजपा के तत्कालीन विधायक प्रहलाद भारती को पटकनी दी थी वो तब जबकि प्रहलाद भारती को पोहरी में विकास की गंगा बहाने का भगीरथ कहा जाता था, पोहरी के विकास की कई तस्वीर प्रहलाद भारती के प्रयासों का ही सबूत हैं ।
2023 में भाजपा के ही अंदरखाने में कयास हैं कि पार्टी प्रत्याशी बदल सकती है हालांकि अघोषित तौर पर पार्टी की ओर से सुरेश धाकड़ ही 2023 के प्रत्याशी हैं उसकी सबसे बड़ी बजह उनके नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया होने के साथ साथ 2020 के उपचुनाव में जीत की एक लंबी लीड का होना है । पार्टी यदि 2018 की तरह ही सर्वे कराती है और समीकरण सिटिंग एमएलए के पक्ष में नहीं हुए तो प्रत्याशी बदला भी जा सकता है तब विकल्प के रूप में पार्टी के सामने राज्यमंत्री प्रहलाद भारती, राज्यमंत्री नरेंद्र बिरथरे सहित जातिगत समीकरण के आधार पर नया चेहरा डॉ सलोनी सिंह धाकड़ विकल्प के रूप में होंगी । वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी किसी न किसी प्रकार इस सीट को हथियाने का प्रयास करेगी और इसके लिए 2018 की तरह धाकड़ वनाम धाकड़ का चुनावी समीकरण बनाने पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रधुम्न वर्मा का नाम कांग्रेस की ओर से प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं । राज्यमंत्री द्वय सुरेश धाकड़ , प्रहलाद भारती और प्रद्युमन वर्मा की एकसाथ एक मंच और एक माला वाली फ़ोटो पर राजनीतिक गलियारों में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, दरअसल नगर परिषद पोहरी के सोनीपुरा में रावण दहन के कार्यक्रम में उक्त तीनों नेता बतौर मुख्य अतिथि पधारे थे जहाँ समिति द्वारा एक बड़े पुष्पहार से उनका स्वागत किया था ,यह तस्वीर उसी समय की है ।

Subscribe to my channel



