स्थानीय उत्पाद खरीद कर लोकल को वोकल बनाने में सभी सहयोग करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रजापति समाज द्वारा मिट्टी के हस्त निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया

मुख्यमंत्री श्री ने कहा है कि प्रदेश के लघु व्यवसाइयों विशेषकर स्व-सहायता समूहों को 2500 करोड़ रुपए की राशि बैंकों के माध्यम से दिलावई जाएगी। बैंक लिंकेज से इनका व्यवसाय विकसित होगा। स्व-सहायता समूहों के उत्पादों के विक्रय की व्यवस्था की जाएगी। उन्हें बाजारों में बैठने का स्थान दिया जाएगा। इसके लिए सभी कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज छतरपुर जिले के ग्राम धमना में स्थानीय ग्रामवासियों से बातचीत की और संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लोकल को वोकल बनाने का आव्हान किया है। इससे छोटे-छोटे कारीगरों को भी आर्थिक सहारा मिल सकेगा। इन कारीगरों की दीवाली अच्छी मन जाए, इसके प्रयास करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कलेक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं कि दीवाली पर स्थानीय उत्पात अर्थात देसी सामान को बेचने के लिए हाट- बाजार में स्थान उपलब्ध कराएँ। उस पर कोई राशि न लगे। दीवाली तक यह इंतेजाम करें कि ये लोग अपना सामान बेच पाएँ। किसी प्रकार का टैक्स इस पर न लगे। मैं इनके द्वारा बनाए गए सामान का प्रमोशन करने आया हूँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज छतरपुर जिले में दीप पर्व के पहले दीपक, लक्ष्मी जी की मूर्ति और अन्य मिट्टी की कलाकृतियाँ बनाने वाले शिल्पकारों से मिले। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिल्पकारों से चर्चाकर उनकी हौसला अफजाई की। प्रजापति समाज के अनेक व्यक्तियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनकी कार्य की समस्याओं की भी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री का माटी शिल्प कला से जुड़े कलाकारों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन से प्रजापति समाज सहित स्थानीय निवासी काफी प्रसन्न थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रोशनी स्व-सहायता समूह की सदस्य बहनों से भी मुलाकात और बातचीत की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में स्व सहायता समूह के आंदोलन को गति देने के लिए जो कदम उठाए हैं , उनकी जानकारी भी बहनों को दी। इस अवसर पर रोशनी स्व सहायता समूह के कार्यों का विवरण मुख्यमंत्री श्री चौहान को दिया गया।
मुख्यमंत्री ने चाक पर बनाया दिया और गमला
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री नोनेराम प्रजापति के साथ चाक पर स्वयं मिट्टी का दिया और गमला निर्मित किया। उन्होंने कहा कि मिट्टी निर्मित उत्पादों के लिए मिट्टी की सुलभ उपलब्धता की व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त माटी कला को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने जनता से मिट्टी के कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों को खरीदने की अपील की, जिससे इनके उत्पाद की माँग बढ़ सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लोगों से कोरोना के टीके लगवाने की अपील भी की ।

Subscribe to my channel



