सड़कों के गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, जानलेवा होते जा रहे हैं खस्ताहाल रास्ते

बक्सवाहा ( शोभित शाह ) : छतरपुर जबलपुर स्टेट हाईवे सड़क किनारे गड्ढा हादसों का कारण बन रहा है नगर के मध्य सबसे ज्यादा जरूरी मार्ग से निकलने वाली गली पर गढ्ढा होने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं इससे वाहनों में टूट-फूट हो रही है यहां पर स्टेट लाइट नहीं होने के कारण रात में दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है इससे तेज रफ्तार बाहनों को पास आने पर गड्ढा दिख पाता है ऐसी स्थिति में एक तरफ मिट्टी का ढेर और दूसरी तरफ निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण वाहन चालकों को मुश्किलें हो रही हैं यह समस्या आठ, दस दिन से लगातार बनी हुई है इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से लेकर जिम्मेदार एजेंसियों को करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है क्या संबंधित अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है वाहन चालकों ने बताया कि सड़क पर गड्ढे के कारण दुर्घटनाओं की हमेशा आशंका बनी रहती है यहां आए दिन वाहन चालक असंतुलित हो जाते हैं सबसे ज्यादा घटनाएं शाम में होती हैं इसका मुख्य कारण अंधेरे में गड्डे के दिखाई नहीं देने का है युवा मोर्चा के महामंत्री प्रियांशु रावत, एवं उनकी युवा मोर्चा के साथी चंद्रभान रैकवार, दीपक इंदौरकर, सूरज जाटव, हर्षित रावत, ने आरोप लगाते हुए बताया कि रोड के किनारे खुले पड़े गहरे गड्ढा को बंद कराने के संबंध में हमारी पूरी टीम नगर परिषद पहुंची जहां पर सीएमओ एवं उपयंत्री मौके पर नहीं मिले इस गड्ढे के कारण कई लोग चोटिल हो जाते हैं कई बार इसकी शिकायत नगर वासियों के द्वारा कई बार की गई है अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है समय रहते समस्या का हल नहीं हुआ तो किसी भी दिन इस गड्डे के कारण अनहोनी का खतरा बना हुआ है ।
इनका कहना है
नगर परिषद इंजीनियर शोभित मिश्रा का कहना है कि नल की पाईप लाईन फूट गयी थी और बहॉ जो पाईप की टी लगी है वो उपलब्ध नही थी तो आज मॉगवाई गयी है आज शाम तक गढ्ढे को बंद कर दिया जायेगा।
नगर परिषद सीएमओ श्यामसुंदर तिवारी का कहना है कि नल की पाइप लाइन चेक करने के लिए गड्ढा खोदा गया था, लाइन चेक हो गई है गड्ढे को शीघ्र ही बंद कर दिया जाएगा

Subscribe to my channel



