भाजपा नेता कर रहे थे कांग्रेस का प्रचार, पार्टी ने किया निष्कासित

उप चुनाव के पहले बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई की है. पार्टी ने अपने ही एक दिग्गज नेता को बाहर का रास्ता दिखा दिया है । क्षेत्र के बड़े भाजपा नेता अवधेश प्रताप सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित किया गया है । पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते की यह कार्रवाई की गई है ।
अवधेश प्रताप सिंह भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे हैं ।इससे पहले वह जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं । वह स्वर्गीय बृजेंद्र सिंह राठौर के चचेरे भाई हैं । पृथ्वीपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौड़ के चाचा भी हैं । उन पर पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखने की शिकायते मिल रही हैं । उन पर यह अनुशानात्मक कार्रवाई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की है । कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि अवधेश प्रताप के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। . वह दूसरे दल के लिए काम कर रहे थे । भितरघात से पार्टी को नुकसान हो रहा था ।

Subscribe to my channel



