नाबालिक बेटी का अपहरण, पुलिस नहीं ढूंढ पाई, पिता पानी की टंकी पर चढ़ा
15 दिन पूर्व अपहृत लड़की का कोई सुराग नहीं लगने से परेशान पिता पानी की टंकी पर चढ़ा।

बैराड़ ( सतीश धाकड़ की रिपोर्ट) : – मामला शिवपुरी जिले के बैराड़ थाने का है जानू आज नगर परिषद बैराड़ वार्ड नंबर 14 आदिवासी मोहल्ला में रहने वाले व्यक्ति की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपियों पर नाम दर्ज रिपोर्ट कराने के बाद भी 15 दिन तक कोई कार्यवाही नहीं होने सेक्षुव्ध पिता ने बुधवार को तहसील में बनी पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा खड़ा कर दिया 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा 5 दिन में लड़की खोज कर लाने का आश्वासन देने पर बमुश्किल नीचे उतारा जा सका।
पीड़ित पिता निवासी माता का बीलबरा हाल धौरिया रोड नगर परिषद बैराड़ के वार्ड नंबर 14 आदिवासी मोहल्ला का निवासी है ।15 दिन पूर्व उसकी नाबालिग लड़की को संदेही युवक वीरू शाक्य उसका बहनोई एवं दो अन्य निवासी हुसैनपुर उसकी लड़की को एवं बहला-फुसलाकर घर से भगा कर ले गए। जिसकी बैराड़ थाने में रिपोर्ट करने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने से परेशान होकर उक्त कदम उठाया। 2 घंटे के हंगामे के बाद टीआई सतीश सिंह चौहान द्वारा 5 दिन में खोज कर ला कर देने के आश्वासन के बाद पेयजल टंकी से नीचे उतरा।
बैराड़ में बढ़ रही हैं नाबालिगों के अपहरण की घटना। पुलिस थाना बैराड़ क्षेत्र में 2 महीने के अंदर करीब आधा दर्जन नाबालिगों को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाली घटनाएं हो चुकी है पुलिस द्वारा खानापूर्ति करआवेदन लेकर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने एवं कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

Subscribe to my channel



