हम अपने कर्तव्यों का पालन करे, तभी होगा मानव अधिकारों का वास्तविक संरक्षण – श्री गालिब रसूल
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर भितरवार तहसील के ग्राम सांसन में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर

सर्व प्रथम हम अपने कर्तव्यों का पालन करें, तभी मानव अधिकारों का वास्तविक संरक्षण होगा, कर्तव्य पालन अधिकारों के संरक्षण के लिए आवश्यक है, उक्त विचार माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री प्रेम नारायण सिंह के आदेशानुसार अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर “गरिमा, स्वतंत्रता और सभी के लिए न्याय” थीम पर भितरवार तहसील के ग्राम सांसन में आयोजित किये गये विधिक साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किये, इसके अलावा श्री गालिब रसूल ने निशुल्क विधिक सहायता व मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 के संबंध में भी विस्तार से अपने विचार रखे, कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति भितरवार श्री राकेश सिंह ने व्यक्त किया कि मानव अधिकार व्यक्ति को जन्म से प्राप्त अधिकार हैं और इनके संरक्षण में जागरूकता होना चाहिए, ताकि अधिकारों को जानकर उनका बेहतर प्रवर्तन कराया जा सके, कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती ऋचा शर्मा ने भरण पोषण एवं महिला विधियों की जानकारी प्रदान की, कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा, भितरवार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह सिकरवार, पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र शर्मा ने भी अपने विचार रखे, कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता श्री अनिल नामदेव ने किया, इस अवसर पर भितरवार अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री संदीप शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तहसील न्यायालय भितरवार के कर्मचारी व ग्राम सांसन के निवासी उपस्थित रहे ।

Subscribe to my channel



