करणी सेना द्वारा मुख्यमंत्री को अभद्र भाषा में दी गालियां, किरार समाज 13 को एसपी को सौंपेगा ज्ञापन

ग्वालियर : बीते दिनों भोपाल में करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर मां बहिन की भद्दी गालियां देने का मामला सामने आने के बाद ओबीसी वर्ग में रोष व्याप्त हैं। जगह जगह करणी सेना के उक्त लोगो के खिलाफ प्रदर्शन कर कानूनी कार्यवाही की मांग की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर गालियां देने के मामले को लेकर किरार समाज के बीच रोष व्याप्त है, चूंकि शिवराज सिंह चौहान किरार समाज के पैतृक संगठन अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के संरक्षक हैं और वे स्वयं किरार समाज से आते हैं इसलिए समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
गुरुवार को ग्वालियर के गांधी रोड़ स्थित किरार भवन में एक बैठक बुलाई गई जिसमें महासभा के पदाधिकारियों के ,समाज के प्रबुद्धजन और युवा वर्ग अलावा ओबीसी वर्ग से आने वाले कई अन्य समाजों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे । बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को सुबह ११ बजे किरार भवन पर एकत्रित होकर किरार समाज अन्य ओबीसी समाजों के साथ मिलकर वहां से एसपी कार्यालय के लिए कूच करेगा और वहां एक ज्ञापन करणी सेना पर कार्यवाही करने के लिए सौंपा जाएगा ,और त्वरित एफआईआर दर्ज कराई जाएगी यदि पुलिस प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो समाज की ओर से एक बड़े आंदोलन की चेतावनी समाज की ओर से दी जाएगी ।
सभी ओबीसी वर्ग के समाज बंधुओं और विशेष कर किरार समाज के लोगों से सुबह ११ बजे किरार भवन पर उपस्थित होने की अपील की गई है।

Subscribe to my channel



