मोहन सरकार का पहला बजट , विपक्ष ने लगाए सारंग के इस्तीफे के नारे
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में पेश कर रहे हैं. इसी दौरान नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायकों विश्वास सारंग के इस्तीफे को लेकर जमकर हंगामा किया.

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट विधानसभा के पटल पर रखा गया. यह बजट उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा प्रस्तुत कर रहे हैं. यह मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा. जैसे ही वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पर बोलना शुरू किया तो विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायकों ने मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह शांत नहीं हुए. बजट में 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान किए जाने की संभावना है. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा बतौर वित्त मंत्री राज्य का चौथा बजट पेश करेंगे. बजट में लाड़ली बहनोंं और किसानों के लिए खास होने की उम्मीद है.
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में पेश कर रहे हैं. इसी दौरान नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायकों विश्वास सारंग के इस्तीफे को लेकर जमकर हंगामा किया.
बजट पेश करने के पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने घर पर पूजा अर्चना की है. उपमुख्यमंत्री देवड़ा की पत्नी ने तिलक लगाकर उनका मुंह मिठा कराया. वित्त मंत्री मीडिया से बातचीत करने के बाद विधानसभा के लिए रवाना हुए.

Subscribe to my channel



