10वीं के छात्र ऐसे चेक करें परिणाम और डाउनलोड करें मार्कशीट

बिहार में 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित होने का इंतज़ार खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि 28 मार्च को रिजल्ट घोषित हो सकता है। रिजल्ट को लेकर अभी किसी भी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि मंगलवार को छात्रों का इंतज़ार ख़त्म हो सकता है। BSEB के द्वारा 10वीं परीक्षा परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड, BSEB की तरफ़ से जारी रिजल्ट जारी होने के साथ ही आप अपने अंक तो देखेंगे ही। इसके साथ ही अपनी मार्कशीट भी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे है।
बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर छात्र अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं। रिज़ल्ट देखने के लिए छात्र अपने एडमिट कार्ड के साथ रखें, आपका इंतज़ार जल्द ही खत्म हो सकता है। आइए जानते हैं कि आप अपने परीक्षा परिणाम कैसे देखे और मार्कशीट कहां से और कैसे डाउनलोड करें। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा परीणाम घोषित होने पर वेबसाइट पर तो आप अंक देख लेंगे। अपने परीक्षा परिणाम की हार्ड कॉपी संबंधित संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान से पहले ही आप अपना मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये स्टेप फॉलो करें। सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में डिजीलॉकर ऐप्प डाउनलोड करे। अगर एप्प डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो डिजीलॉकर की वेबसाइट से भी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं
।।

Subscribe to my channel


