अरविंद चकराना ने,राज्यमंत्री राँठखेड़ा पर लगाए आरोप, बोले नारियल फोड़े किया कुछ नहीं

शिवपुरी ( सतीश धाकड़ ) : – बड़ी खबर पोहरी विधानसभा से निकल कर सामने आ रही है ,पोहरी रेस्ट हाउस पर आज पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता अरविंद धाकड़ चकराना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्यमंत्री राँठखेड़ा पर विकास कार्य न कराये जाने पर गंभीर आरोप लगाए । कांग्रेस नेता अरविंद धाकड़ चकराना ने शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री के द्वारा विकास कार्य न कराये जाने पर जमकर निशाना साधा और एक – एक कर राँठखेड़ा के झूठे वादों की पोल खोली । अरविंद धाकड़ चकराना ने कहा कि उन्होंने बोरिया भर-भर कर केवल नारियल फोड़ने का काम किया है , धरातल पर काम कही भी नहीं हुआ है । चकराना यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि राँठखेड़ा ने भरे मंच से कहा था कि आने वाले चुनाव तक अगर मैं सरकुला डेम का काम पूरा नही करा पाया तो किसी के दरबाजे पर बोट मांगने नही आऊंगा और चुनाब भी नही लड़ूंगा ,सरकुला डेम धरातल पर कोसों दूर-दूर तक दिखाई ही नहीं दे रहा फिर भी भाजपा ने जनता को झूठे सपने दिखाने की पूरी तैयारी फिर से कर ली है चुनाव लड़ने की ताल ठोक रहे हैं । उन्होंने राँठखेड़ा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने जनता के मत को 35 करोड़ में बेचा और बदले में इस्तीफा दिया । भाजपा से पोहरी विधानसभा के तीन – तीन मंत्री और डबल इंजन की सरकार होने के बाबजूद सिर्फ नारियल फोडकर भूमिपूजन करने के अलावा कोई विकास कार्य नही किया । जनता ने अपना मत देकर जबसे राज्य मंत्री राठखेड़ा को मंत्री बनाया हैं तभी से ऐसा कोई दिन नही जिस दिन विधानसभा में चोरी डकैती नही होती हो, पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ा नही जाता बल्कि जब जनता द्वारा चोरों को पुनः पकड़ा जाता है तो भाजपा के नेताओ के फोन पर चोरों को छोड़ा दिया जाता हैं । बैराड़ ,पोहरी नगर परिषद ,पोहरी जनपद पंचायत भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, बैराड़, पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बिना चढ़ाबे के कोई काम नही हो रहा , और इशारों इशारों में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से स्वयं का टिकिट होने की बात भी कही हालांकि टिकिट को लेकर आश्वस्त तो थे लेकिन उन्होंने कहा कि इस बार पोहरी से भाजपा जाने वाली है।

Subscribe to my channel



