मुख्यमंत्री ने बुधनी टॉय फेस्टिवल ‘खिलौनाकारी’ का शुभारंभ किया

सीएम श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया है। हमारे प्रधानमंत्री जी आपदा को अवसर में बदलना जानते हैं। मैं उस समय बीमार था, अस्पताल में था। तभी मैंने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमेप बना लिया था। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का मतलब है समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश।
श्री चौहान ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए हमने एक योजना सोची कि हर जिले के एक उत्पाद को हम इस स्तर पर ले जाएं कि वह पूरी दुनिया में छा जाए। एक जिला एक उत्पाद। सीहोर जिले के लिए बुधनी के लकड़ी के खिलौनों का चयन इस योजना में किया गया है। हमारे इन खिलौनों को हमें देशभर में स्थापित करना है। इसलिए बुधनी को हमने टॉय क्लस्टर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। हमें कला का संरक्षण, संवर्धन करना है और साथ में इन्हें बनाने वाले कारीगरों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ करना है।
सीएम श्री चौहान ने आगे कहा कि लकड़ी के अलावा मिट्टी, बांस, कपड़े जैसी चीजों से खिलौना बनाने की दिशा में हम कदम उठाएंगे। अभी यहां 22 दुकानें हैं, जो 60 लाख रुपए का कारोबार करती हैं। अब हमने 10 स्वसहायता समूहों का गठन किया है। शासन के अन्य विभागों के साथ समन्वय करके भी खिलौनों के क्लस्टर का गठन किया जाएगा। खिलौना बनाने वालों के लिए खिलौना बनाने की यूनिट लगाई जाएगी। ई-मार्केटिंग के जरिए खिलौनों को नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर पहचान दिलाने की कोशिश की जाएगी। यह आपके सपनों को उड़ान देने का प्रयास है। देश भर की बड़ी कंपनियों को बुधनी के साथ जोड़ने का प्रयास है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आत्मनिर्भर बुधनी का निर्माण भी हमें करना है। इसके लिए कई तरह की योजनाएं सोची हैं, उन्हें शुरू करने के लिए मैं जल्दी ही बुधनी आऊँगा। रोजगार की दृष्टि से खिलौनाकारी का यह कार्यक्रम अद्भुत है। हमारा लक्ष्य अपने क्षेत्र में रोजगार के नए-नए अवसरों का सृजन करना है।
सीएम श्री चौहान ने अंत में कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के साथ-साथ प्रदेश की पूरी जनता से अपील करते हुए कहा कि अलग-अलग तारीखों को वैक्सीनेशन के सेकंड डोज के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। अगर आपने सेकंड डोज़ नहीं लगवाया है, तो वह अवश्य लगवा लें। लापरवाही न करें। COVID19 से सम्पूर्ण सुरक्षा चाहिए तो टीकाकरण के दोनों डोज़ पूरे करने होंगे।


Subscribe to my channel



