विधानसभा प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी , नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित..

सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी की तर्ज पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी आचार संहिता लगने से पहले ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है. इसी कड़ी में अब बसपा ने अपनी दूसरी सूची जारी कर 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. इस सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की विधानसभा से कमलेश दोहरे को प्रत्याशी बनाया गया है.
इन नेताओं को मिला टिकट
बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश के मुताबिक बसपा की जो दूसरी सूची जारी हुई है, उसमें नौ प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं. इन प्रत्याशियों में जबलपुर पूर्व अनुसूचित जाति सीट से बालकिशन चौधरी, अमरपाटन (सतना) सामान्य सीट से छन्गेलाल कोल, भिण्ड सामान्य सीट से रक्षपाल सिंह कुशवाह, बैरसिया (एससी) से विश्राम सिंह बौद्ध, सीहोर सामान्य से कमलेश दोहरे, सोनकच्छ (एससी) एसएस मालवीय, घटिया (एससी) से जीवन सिंह देवड़ा, गुन्नौर (एससी) से देवीदीन आशू और चंदला (एससी) से डीडी अहिरवार उर्फ दीनदयाल शामिल हैं.

Subscribe to my channel



