बैराड़ ,पोहरी में सिंधिया की पाठशाला, कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स

चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आजकल बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को उनकी टेबल पर जाकर ही चुनावी रणनीति की ट्रेनिंग दे रहे हैं। शुक्रवार को सिंधिया पोहरी विधानसभा क्षेत्र की पोहरी विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने बैराड़ और पोहरी में सभी मंडलों के पदाधिकारियों को चुनावी गुण सिखाए, कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देते हुए उन्होंने रियासत काल के युद्ध कौशल के उदाहरण देते हुए सियासत के योद्धा तैयार करते हुए भी देखा गया । उन्होंने इस दौरान 2003 से पहले के सूबे की बिजली , सड़क और पानी की स्थिति याद दिलाते हुए कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गांव गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं । उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी करते हुए कहा कि छोटा भाई – बड़ा भाई एक दूसरे के कुर्ते उस समय फाड़ रहे हैं जब वे विपक्ष में है, सत्ता में आने के बाद क्या हालत होंगे आप सोच सकते हैं । आपको बता दें कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र से सिंधिया समर्थक सुरेश धाकड़ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं और लगातार यह खबर थी कि पार्टी इनका टिकिट काट सकती है लेकिन खबरों के मुताबिक सिंधिया की गारंटी पर इन्हें टिकिट दिया गया है लिहाजा अब सुरेश धाकड़ की जीत की गारंटी अब ज्योतिरादित्य सिंधिया की है , देखना होगा कि सिंधिया की पाठशाला से कितने कार्यकर्ता भाजपा की चुनावी वैतरणी पार करेंगे ।
पूर्व कांग्रेस नेता विनोद वकील ने ली भाजपा की सदस्यता
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष पूर्व कांग्रेसी नेता और सिंधिया समर्थक नेता विनोद धाकड़ एडवोकेट ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । दरअसल विनोद धाकड़ लगातार कांग्रेस से टिकिट की मांग कर रहे थे लेकिन पार्टी ने मौका नहीं दिया, उपचुनाव 2020 में विनोद धाकड़ निर्दलीय चुनाव लड़े थे और अब एक बार फिर सिंधिया के साथ हो गए हैं। कार्यक्रम में सिंधिया का स्वागत करने पहुंचे भाजपा ने रामपाल रावत का पैर फिसल जाने के कारण गिरते गिरते बचे इस पर सिंधिया ने कहा चुनाव में मत गिर जाना रामपाल ! इसके बाद सिंधिया सहित सब लोग हंस पड़े ।

Subscribe to my channel



