दुखद समाचार : जौरा विधानसभा सीट से विधायक रहे सूबेदार सिंह का निधन

मुरैना – जिले के जाने-माने पूर्व समाजवादी,जन योद्धा , चम्बल बचाओ आंदोलन के प्रमुख नेता, 1990 में जौरा विधानसभा सीट से विधायक रहे आदरणीय बाबूजी श्री सूबेदार सिंह सिकरवार पूर्व विधायक के निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है।
माकपा नेता पूर्व नपाध्यक्ष अशोक तिवारी ने कहा है कि आदरणीय बाबूजी श्री सूबेदार सिंह सिकरवार पूर्व विधायक जिले की जनता की आवाज थे। उनके नेतृत्व में जिलें में बड़े निर्णायक आन्दोलन हुए। जिनमें जनता की जीत हुई। उन्होंने चम्बल को बचाने के लिए भी महत्वपूर्ण आन्दोलन का नेतृत्व किया। जिसमें कारपोरेट्स कम्पनियों को दिए गए पट्टे रद्द कराए गए। चंबल की जनता की जीत हुई। इस तरह की बड़ी सैकड़ो लड़ाइयां जिले में लड़ी गई और जीती गई है। उनके निधन से जिले में जनता के आंदोलन के अभिभावक चले गए अपूर्णीय क्षति हुई है। माकपा नेता ने कहा है कि हम उनके कार्यो और सपनों को आगे बढ़ने का हर संभव प्रयास करेंगे।

Subscribe to my channel



