जयारोग्य में डॉ. धाकड़ के प्रयासों से शुरू हुई मैमोग्राफी की जाँच
रेडियोलॉजी विभाग में स्तन कैंसर के मरीजों की हो सकेगी जांच

ग्वालियर : महिलाओं को होने वाले स्तन कैंसर की जांच अब जयारोग्य में भी हो सकेगी । इसके लिए मैमोग्राफी की मशीन का इंस्टॉलेशन जयारोग्य अस्पताल के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉक्टर आर. के. एस. धाकड़ के काफी प्रयासों के बाद हो गया है ।। गुरुवार से इस मशीन का लाभ मरीजों को मिलने लगेगा । महिलाएं जयारोग्य अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में पहुंचकर स्तन कैंसर की जांच करा सकेंगे।
अधीक्षक डॉ धाकड़ ने बताया कि मैमोग्राफी की मशीन को लगाने के लिए अलग से कक्ष तैयार कर उसमें मशीन को इंस्टॉल कराकर उसे शुरू कर दिया गया है । अस्पताल में आने वाली महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर की जांच के लिए मैमोग्राफी सबसे प्रभावी जांच है । मैमोग्राफी मशीन में बारीक जांच हो जाती है और शरीर के अंदर गांठ का भी पता लगाया जा सकता है , इसीलिए इस मशीन को मंगवाया गया था । जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आर के एस धाकड़ के अथक प्रयासों के बाद से शुरू करा दिया गया है । सुविधा के शुरू होने से ग्वालियर चंबल संभाग के विभिन्न जिलों के मरीजों को लाभ होगा।

Subscribe to my channel



