ताजा ख़बरें
मामा की लहर थी तब भी हार गए दादा और मामी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अप्रत्याशित सफलता मिली है, लाड़ली बहना शिवराज भाई पर भरपूर प्यार उड़ेला है । बताया जा रहा है कि प्रदेश में मामा शिवराज सिंह की आंधी में कांग्रेस के कई अभेद किले ढह गए जिसमें डॉ गोविंद सिंह, लाखन सिंह यादव, और जीतू पटवारी जैसे नाम भी शामिल हैं लेकिन चर्चा तो भाजपा की मामी माया सिंह और मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल दादा डॉ. नरोत्तम मिश्रा की है कि मामा की आंधी में भी ये दोनों जीत नहीं पाए ।

Subscribe to my channel



