विजयपुर में भाजपा ने झोंकी ताकत, जातिगत वोट साधने भेजे नेता
धाकड़ बाहुल्य क्षेत्रों में वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ सलोनी सिंह धाकड़ को सौंपी कमान, राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी कर रहे हैं जनसंपर्क

विजयपुर : चुनाव की तारीख नजदीक आते ही चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिए है, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । दोनों ही दलों के बड़े बड़े नेता क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर कमान संभाले हुए हैं । जनसभाओं में पूरे लाव लश्कर के साथ शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है, डोर टू डोर कैंपेन किया जा रहा है, इसके अलावा जातिगत वोट के आधार पर विभिन्न समाजों के विधायक , सांसद और पूर्व विधायकों के साथ ही सामाजिक संगठनों के लोगों को चुनावी कमान सौंपी है ताकि भारतीय जनता पार्टी की चुनावी वैतरणी को पार लगाया जा सके । भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार में वन मंत्री हैं ऐसे में पार्टी न केवल प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं की दुहाई दे रही है बल्कि आने वाले समय में मंत्री रहते रामनिवास रावत द्वारा क्षेत्र में विकास करने का भी वादा कर रही है। बीते दिनों केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयपुर में एक विशाल आमसभा को संबोधित करने के बाद धाकड़ समाज की मीटिंग ली जिसमें समाज के लोगों से रामनिवास रावत को वोट करने की अपील की । इसके अलावा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संपतिया उइके, लाल सिंह आर्य जैसे नेताओं को चुनावी मैदान में उतार दिया है तो वहीं कुशवाह समाज के वोट बैंक को साधने के लिए मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और सांसद भारत सिंह कुशवाह का कार्यक्रम तय किया है ।
धाकड़ बाहुल्य क्षेत्रों की कमान सलोनी सिंह के हाथ
कहने को तो विजयपुर विधानसभा सीट आदिवासी बाहुल्य सीट है, भारतीय जनता पार्टी ने यहां से आदिवासी समाज के सीताराम आदिवासी को विधायक भी बनाया लेकिन उपचुनाव में कांग्रेस ने आदिवासी समाज के मुकेश मल्होत्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है ऐसे में अब निर्णायक धाकड़ , कुशवाह और जाटव वोट है । भारतीय जनता पार्टी ने धाकड़ समाज के वोटर को साधने के लिए पहले मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को चुनावी प्रचार की बागडोर सौंपी थी और अब धाकड़ बाहुल्य क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और समाजसेविका डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ को चुनावी कैंपेन करने के लिए मैदान में उतार दिया है। लंबे समय से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहने वाली सलोनी सिंह के चुनावी प्रचार में शामिल होने का फायदा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामनिवास रावत को मिलेगा । वे गांव – गांव जाकर राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बता रही हैं। शुक्रवार को वे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ ग्राम लाड़पुरा, हुल्लपुर , इकलौद , मल्हारपुरा , पार्वती बड़ौदा, अर्रोद, ऊमरी, मगरदा , कदवई आदि गांवों में जनसंपर्क करने पहुंची थी ।

Subscribe to my channel



