ताजा ख़बरेंराजनीति
कांग्रेस को चुनावी मौसम में झटका, पूर्व मंत्री भाजपा में शामिल !

18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इससे पहले नेताओं के दल-बदल का दौर जारी है. कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. इस कड़ी में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता रविवार, 7 अप्रैल को भगवा पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं.
भाजपा सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में रविवार को कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे. उन्होंने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी के संपर्क में हैं और इसमे से कुछ रविवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

Subscribe to my channel



