महामंत्री के नाम पर अटकी है ग्वालियर भाजपा की कार्यकारिणी

ग्वालियर : सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी की घोषणा हो चुकी है लेकिन ग्वालियर जिले की जिला कार्यकारिणी की घोषणा होना अभी बाकी है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर में महामंत्री पद को लेकर सूची अटकी हुई है ।
दरअसल मामला यह है कि कार्यकारिणी में 11 उपाध्यक्ष 11 मंत्रियों के नाम फाइनलहो चुके हैं । इसके अलावा तीन महा मंत्रियों में एक महामंत्री जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी का नजदीकी व्यक्ति बताया जा रहा है और इस नाम पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री और कद्दावर नेता सहमत नहीं है । वे यह व्यक्ति का पुरजोर विरोध कर रहे हैं जबकि जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी उस व्यक्ति को महामंत्री बनाने की पूरी कोशिश में है ।
आपको बता दें कि जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी कार्यकारिणी की घोषणा में किसी भी प्रकार का विरोध नहीं लेना चाहते हैं , क्योंकि उनकी निगाहें 2023 में होने वाले विधानसभा आम चुनाव में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा पर है । और इसके लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हर कार्यक्रम में वे अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं । इसके अलावा उन्होंने दक्षिण विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता से मेल मुलाकात भी बढ़ा दी है । यदि जिस व्यक्ति को लेकर सूची अटकी हुई है और उस पर सहमति नहीं बनती है तो फिर इसके अलावा दक्षिण विधानसभा के एक पूर्व पार्षद को इसकी जगह महामंत्री पद दिया जा सकता है ।

Subscribe to my channel



