घोषणा पत्र को लेकर सीएम मोहन यादव का बयान, जानिए क्या कहा..

15 अप्रैल सोमवार को भोपाल स्थित प्रदेश मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी में शामिल विभिन्न मुद्दो के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए गए.
प्रदेश में रखवाई गई थी 1100 सुझाव पेटियां
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ”प्रदेश के 26 हजार लोगों ने संकल्प पत्र (मैनिफेस्टो) के लिए सुझाव दिए हैं. इसके लिए पूरे MP में 1100 पेटियां रखवाई गईं थीं. वहीं 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के मुफ्त इलाज का सुझाव चिकित्सा प्रकोष्ठ से मिला. यह 2047 के विकसित भारत का संकल्प पत्र है.” उन्होंने कहा कि संकल्प-पत्र 5 वर्ष के लिए सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर आधारित है,प्रधानमंत्री के अनुसार, देश में चार जातियां हैं,और हमारा संकल्प पत्र चारो जातियों के विकास को संकल्पित है. पिछले दस साल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो संकल्प लिए गए हैं, उनको पूरा भी किया गया है.

Subscribe to my channel



