सावरकर सरोवर को बनाया जाए और अधिक आकर्षक, लेजर शो के लिए तैयार करें प्रस्ताव : निगमायुक्त

⤵️
__________________________________________ नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने शहर में साफ सफाई व्यवस्था एवं विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए सावरकर मार्ग कटोरा ताल पर सावरकर सरोवर का निरीक्षण करते हुए इसे और अधिक आकर्षक तथा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अधीक्षण यंत्री श्री जेपी पारा, नोडल अधिकारी पार्क, सहायक यंत्री विद्युत श्री राम बाबू दिनकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निगमायुक्त श्री कन्याल ने सावरकर सरोवर पर निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि लाइट एंड साउंड प्रोग्राम के साथ ही सावरकर सरोवर पर लेजर शो के लिए भी प्रस्ताव बनाया जाए जिससे पर्यटक यहां के प्रति आकर्षित हो। इसके साथ ही पर्यटक को के बैठने की प्रॉपर व्यवस्था हो तथा सावरकर सरोवर परिसर में गंदगी ना हो और यहां आने वाले लोग गंदगी ना फैलाएं इसके लिए आवश्यक स्टाफ की भी व्यवस्था की जाए। साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी शीघ्र पूर्ण की जाएं।
निगमायुक्त श्री कन्याल ने वार्ड 22 तरुण विहार में निरीक्षण करते हुए पार्क में हुए अतिक्रमण को देखकर नाराजगी व्यक्त करें तथा तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही निगमायुक्त श्री कन्याल ने स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए थीम रोड से कंपू जिला खेल परिसर तक पैदल निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए इसके साथ ही आमखो स्थित पुराने बस स्टैंड का निरीक्षण किया तथा यहां साफ सफाई करने एवं व्यवस्थित प्लान बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Subscribe to my channel



