विजयपुर में होगा उपचुनाव ?, रामनिवास को चुनौती देने कांग्रेस से मल्होत्रा ?
मुकेश मल्होत्रा पढ़े लिखे युवा आदिवासी नेता है वे पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के नेता थे और पार्टी ने उन्हें सहरिया विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाकर राज्य मंत्री का दर्जा भी दिया था लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट न मिलने के कारण मुकेश मल्होत्रा ने निर्दलीय ताल ठोक दी और 45000 वोट लेकर भारतीय जनता पार्टी के सीताराम आदिवासी को हरा दिया और यही वजह है कि रामनिवास रावत कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत गए ।

राजनीति : वैसे तो मध्यप्रदेश विधानसभा के आम चुनाव हाल ही में 2023 में संपन्न हुए हैं लेकिन प्रदेश में लगातार दल बदल के चलते उपचुनाव होते रहते हैं। अब श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में भी उपचुनाव हो सकता है। दरअसल कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव जीतकर विधायक बने रामनिवास रावत ने अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था लिहाजा कांग्रेस अब उनके इस्तीफे की मांग कर रही है लेकिन रामनिवास रावत ने अब तक अपनी विधायकी से इस्तीफा नहीं दिया है। जानकारी के अनुसार रामनिवास रावत और बीजेपी के बीच मंत्री पद और उपचुनाव में टिकिट की शर्तों पर ही रामनिवास रावत ने कांग्रेस को अलविदा कहा था क्योंकि कांग्रेस पार्टी में रावत कोई उपेक्षित नेता नहीं रहे हैं, पार्टी ने उन्हें विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से आठ बार विधानसभा का टिकिट दिया तो रावत छः बार विधायक भी बने, और कांग्रेस सरकार में मंत्री भी बनाए गए थे इसके अलावा रामनिवास रावत को मुरैना लोकसभा सीट से दो बार टिकिट दिया,साथ ही मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया लेकिन क्षेत्र में दबी जुबान सुगूबुगाहट है कि रामनिवास रावत ने अपनी निजी महत्त्वाकांक्षा के लिए कांग्रेस से इस्तीफा दिया है।
उपचुनाव हुआ तो रावत का किस से होगा मुकाबला
रामनिवास रावत के दल बदल के बाद एक बात तो तय है कि रामनिवास रावत को अपनी विधायकी छोड़नी पड़ेगी । खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है कि मानसून सत्र के बाद रामनिवास रावत को मोहन मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा । यदि रामनिवास रावत अपनी विधायकी से इस्तीफा देते हैं तो उपचुनाव होना तय है । ऐसे में क्षेत्र में सुगूबुगाहट है कि उपचुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रामनिवास रावत का मुकाबला आखिर किस से होगा । जानकारी के अनुसार कांग्रेस विजयपुर विधानसभा सीट से मुकेश मल्होत्रा को अपना उम्मीदवार बना सकते हैं यदि ऐसा हुआ तो आदिवासी बाहुल्य विजयपुर विधानसभा सीट पर रामनिवास के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती हैं ।
कौन है मुकेश मल्होत्रा
मुकेश मल्होत्रा पढ़े लिखे युवा आदिवासी नेता है वे पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के नेता थे और पार्टी ने उन्हें सहरिया विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाकर राज्य मंत्री का दर्जा भी दिया था लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट न मिलने के कारण मुकेश मल्होत्रा ने निर्दलीय ताल ठोक दी और 45000 वोट लेकर भारतीय जनता पार्टी के बाबूलाल मेवरा को हरा दिया और यही वजह है कि रामनिवास रावत कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत गए । चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव के दौरान मुकेश मल्होत्रा ने प्रियंका गांधी के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यही मुकेश मल्होत्रा उपचुनाव में कांग्रेस का चेहरा हो सकते हैं क्योंकि 70000 से अधिक आदिवासी वोट रखने वाली विजयपुर विधानसभा सीट पर निर्णायक भूमिका में आदिवासी वोट बैंक ही होता है और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 45000 वोट हासिल करने वाले मुकेश मल्होत्रा उपचुनाव में कांग्रेस के लिए संजीवनी बूटी साबित हो सकते हैं।





Subscribe to my channel



