बजरंगी दादा ने दी सिंधियाई नेताओं को नसीहत

गुना : हमेशा से महल के विरोध की राजनीति करने वाले पूर्व सांसद और मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भान सिंह पवैया ने एक बार फिर सिंधिया समर्थक नेताओं को मंच से नसीहत दी है । एक बार फिर सिंधिया के समर्थक बीजेपी नेता के निशाने पर आ गए हैं । पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने सिंधिया समर्थकों पर हमला बोलते हुए उन्हें नसीहत दे दी । पवैया ने कहा कि नेता कितना भी करिश्माई हो, वह तब तक ही वंदनीय है, जब तक वह मंच पर है । उसके बाद वह सब कार्यकर्ताओं के बराबर ही हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘नए मित्र’ जितना सम्मान अपने नेता का करते हैं, उतना ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का भी करना होगा । बीजेपी क्षत्रपों, नेताओं और वंशों पर आधारित पार्टी नहीं है.’ ।
बता दें कि बीते मंगलवार को जयभान सिंह पवैया बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने गुना पहुंचे हुए थे । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता जो काम करता है, वह पार्टी के लिए नहीं, राष्ट्र के लिए कार्य करता हैं । न जाने कितने जन्मों का पुण्य होगा, तब हमको भारत माता की सेवा करने का अवसर मिला है ।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी क्षत्रपों, नेताओं और वंशों पर आधारित पार्टी नहीं है।. यह काम दूसरे लोग कर रहे हैं देश में. यह कार्यकर्ता आधारित पार्टी है । इसलिए जो हमारे नए मित्र, बड़े नेता आए हैं, वो यह सब सोच-समझकर आए हैं कि किस तरह के दल में जा रहे हैं. बीजेपी की कार्य संस्कृति कैसी है । हम नेताओं पर आधारित पार्टी नहीं हैं ।

Subscribe to my channel



