CAG रिपोर्ट : भारी कर्ज में डूबी है मध्यप्रदेश सरकार, पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी किए तीखे प्रहार
CAG की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मध्यप्रदेश की सरकार भारी कर्ज में डूबी हुई है. पहले से मौजूद कर्ज को पटाने के लिए भी मध्यप्रदेश सरकार को और कर्ज लेना पड़ रहा है. ऐसे हालातों को देखकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट करके वर्तमान मोहन यादव सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं.

CAG की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मध्यप्रदेश की सरकार भारी कर्ज में डूबी हुई है. पहले से मौजूद कर्ज को पटाने के लिए भी मध्यप्रदेश सरकार को और कर्ज लेना पड़ रहा है. ऐसे हालातों को देखकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट करके वर्तमान मोहन यादव सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं.
प्रदेश सरकार की इसी कर्ज़ नीति का परिणाम है कि मध्य प्रदेश की जनता पेट्रोल,डीज़ल,रसोई गैस सिलेंडर और बिजली सबसे ज़्यादा महँगी क़ीमत पर ख़रीदती है. जनता जो टैक्स जमा करती है, उसका इस्तेमाल सरकार कर्ज़ का ब्याज चुकाने में कर रही है. इस भारी भरकम कर्ज़ का उपयोग जनता के कल्याण के बजाए ठेका और कमीशनराज में हो रहा है.
कमलनाथ ने सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर साधा निधाना
कमलनाथ अपनी पोस्ट में लिखते हैं कि मध्य प्रदेश को कर्ज़ के दलदल में इस तरह डुबा दिया गया है कि CAG की रिपोर्ट में भी कर्ज़ के हालात पर चिंता व्यक्त की गई है. हालत यह हो गई है कि कर्ज़ चुकाने के लिए भी कर्ज़ लिया जा रहा है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह चौपट कर प्रदेश को दिवालियापन की तरफ़ धकेला जा रहा है. प्रदेश में अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के बजाए कर्ज़ लेकर काम चलाया जा रहा है.

Subscribe to my channel



