मध्यप्रदेश में आश्रम पर मच रहा है बबाल

3प्रकाश झा की आगामी वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के लोगों ने हंगामा कर दिया था। शूटिंग के दौरान क्रू मेम्बर्स के साथ मारपीट की गई और निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा पर स्याही फेंकी गई। बजरंग दल द्वारा इस सीरीज का नाम बदलने की मांग की गई है। वहीं ऐसा ना करने पर इसे रिलीज़ नहीं होने की चेतावनी दी गई है। आश्रम -3 वेब सीरीज़ को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है। इस वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की तरफ से की गई मारपीट पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने राज्य सरकार से सवाल पूछा है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, “मध्यप्रदेश की जनता इस तरह के गुण्डों को कब तक बर्दाश्त करेगी?”
बता दें कि बजरंग दल की इस कार्यशैली पर आपत्ति जताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल पूछते हुए दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा, “भोपाल फ़िल्मों की शूटिंग के लिए काफ़ी लोकप्रिय हो गया है। प्रकाश झा देश के ख्याति प्राप्त फ़िल्म निर्माता हैं। क्या प्रकाश झा की यूनिट को भोपाल पुलिस द्वारा संरक्षण नहीं देना चाहिए था?”

Subscribe to my channel



