जनता का उत्साह बता रहा है विजयपुर में कमल खिलेगा : राज्यमंत्री पटेल
राज्य और केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को मिला है संबल

विजयपुर : विजयपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी रामनिवास रावत के पक्ष में प्रचार प्रसार करने के लिए सोशल इंजीनियरिंग को साधने के लिए रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा सीट से विधायक और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को कमान सौंपी है । राज्यमंत्री पटेल को संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है वे पोलिंग बूथ एजेंट से लेकर विभिन्न मोर्चों में राष्ट्रीय स्तर पर काम कर चुके हैं ऐसे में वे क्षेत्र में न केवल रामनिवास रावत के पक्ष में मतदान करने के लिए जनता से आग्रह कर रहे हैं बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं को तन मन और निष्ठा ,समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम करने के गुर भी सिखा रहे हैं। राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल लगातार जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं और जनता के बीच पहुंचकर आश्वस्त भी हैं कि विजयपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत मिल रही है और कमल खिलेगा ।
सोमवार को बूथ सेक्टर कार्यकर्ताओं की मीटिंग
गसमानी मंडल के बूथ सेक्टर कार्यकर्ताओं की बैठक सिद्ध स्थान पर रखी गई हैं जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री पटेल शिरकत करेंगे । पटेल बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने अपने बूथ पर कैसे काम करना है इसके गुर सिखाएंगे ।

Subscribe to my channel


