प्रिंस प्रजापति बने मप्र पत्रकार संघ बैराड़ के अध्यक्ष

शिवपुरी – मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के संस्थापक महासचिव श्री राजेश जी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेंद्र माथुर जी एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री ब्रजेश जी तोमर के निर्देश पर शिवपुरी जिलाध्यक्ष जयपाल जाट की अनुसंशा पर बैराड़ तहसील के मप्र पत्रकार संघ के अध्यक्ष के रूप में बैराड़ के युवा पत्रकार श्री प्रिंस प्रजापति को नियुक्त किया गया है। संगठन ने आशा व्यक्त करते कहा है कि आप संगठन की रीति नीति का अनुशरण करते हुए पत्रकार हितों के लिए पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करेंगे। प्रिंस प्रजापति की इस नियुक्ति पर अंचल के सभी प्रिंट मीडिया और डिजिटल मीडिया सहित तमाम पत्रकारिता जगत के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है साथ ही बधाई और शुभकामनाएं दीं है । आपको बता दें कि प्रिंस बैराड़ के सबसे युवा पत्रकार हैं और वे अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं, इसके अलावा वे बजरंग दल प्रखंड बैराड़ के भी पदाधिकारी हैं ।

Subscribe to my channel



