KRH में बाल एवं शिशु रोग विभाग ने मनाया एनीमिया जागरूकता दिवस
माताओं, किशोरों और बच्चों के बीच एनीमिया और इसके कारणों , रोकथाम और प्रबंधन के बारे में किया जागरूक

ग्वालियर : गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर संबंधित कमलाराजा महिला एवं बाल चिकित्सालय के बाल एवं शिशु रोग विभाग द्वारा गुरुवार को एनीमिया जागरूकता दिवस मनाया । बाल रोग विभाग ने तक कार्यक्रम विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अजय गौड़ और AHA की प्रेसिडेंट डॉ प्रतिभा धीर के मार्गदर्शन में किया , किशोर स्वास्थ्य अकादमी ग्वालियर – म.प्र. द्वारा गुरुवार को विश्व एनीमिया जागरूकता दिवस मनाने के लिए एक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोर स्वास्थ्य अकादमी द्वारा विशेष रूप से माताओं, किशोरों और बच्चों के बीच एनीमिया, इसके कारणों, रोकथाम और प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया था।
इस कार्यक्रम में माताओं, किशोरों और बच्चों सहित 100 परिवारों ने भाग लिया
इस अवसर पर बाल रोग विशेषज्ञों डॉ. घनश्याम दास (अध्यक्ष जीएपी), डॉ. सुनीता के प्रसाद (अध्यक्ष एएचए, 2024) और डॉ. सात्विक बंसल (ईबीएम, एएचए) ,डॉ.अवधेश वर्मा ( सचिव, एएचए ) ,ने एनीमिया पर जानकारीपूर्ण बातचीत की, जिसमें इसके कारणों, लक्षणों और निवारक उपायों को उपस्थित लोगों को बारीकी से और विस्तारपूर्वक बताया ।उपस्थित लोगों में एनीमिया के स्तर का आंकलन करने के लिए एनीमिया स्क्रीनिंग और शारीरिक परीक्षण शिविर लगाए गए। आयरन युक्त आहार और पूरकता के महत्व पर जोर देते हुए पोषण संबंधी परामर्श प्रदान किया गया साथ ही जागरूकता को सुदृढ़ करने के लिए पैम्फलेट और पोस्टर सहित शैक्षिक सामग्री वितरित की गई। एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र ने प्रतिभागियों को चिंताओं पर चर्चा करने और विशेषज्ञ की सलाह लेने की अनुमति दी। इस मौके पर लाभार्थियों को एनीमिया की शीघ्र पहचान और रोकथाम के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त हुई। इस आयोजन ने एनीमिया से निपटने के लिए परिवारों को स्वस्थ आहार संबंधी आदतें अपनाने के लिए सफलतापूर्वक प्रोत्साहित किया।इस कार्यक्रम के आयोजन से आयरन और सूक्ष्म पोषक तत्वों की पूर्ति के महत्व के बारे में किशोरों और माताओं के बीच जागरूकता बढ़ी।
इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ. वाई.एस. वर्मा और डॉ. रवि अंबे और रेजिडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ एवं अधिकारी भी उपस्थित रहे। बाल रोग विभाग में विश्व एनीमिया जागरूकता दिवस का जश्न सामुदायिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इस पहल को खूब सराहा गया और जागरूकता प्रयासों को बनाए रखने के लिए भविष्य के अनुवर्ती सत्रों की योजना बनाई गई है। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को विभाग एवं एएचए द्वारा प्यार के प्रतीक के रूप में मिठाइयाँ प्रदान की गईं। कार्यक्रम के अंत में डॉ प्रतिभा धीर ( अध्यक्ष, एएचए ), डॉ.अवधेश वर्मा ( सचिव, एएचए ) , डॉ संध्या आहूजा ( कोषाध्यक्ष, एएचए ) ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Subscribe to my channel



