PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
मध्य प्रदेश

पार्श्व गायक मोहित चौहान मुख्यमंत्री ने कदम्ब का पौधा रोपा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि श्री मोहित चौहान के साथ पौधरोपण प्रसन्नता का क्षण है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि  जी-20 देशों में सबसे अधिक चर्चा और चिंता पर्यावरण की है, सभी की चिंता धरती बचाने को लेकर है ।हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने  कुछ लक्ष्य तय किए है। गर्व का विषय यह भी है कि भारत इस विषय में नेतृत्व कर रहा है ।

No Slide Found In Slider.

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि  उसी समय ऐसे समय मैं भी प्रदेशवासियों को यह संदेश देना चाहता हूं की पर्यावरण बचाने के बाकी उपायों पर भी वे कार्य करें ।लेकिन इसका सबसे प्रभावी माध्यम पेड़ लगाना है। इसीलिए मैं रोज एक पौधा लगाता हूं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रत्येक नागरिक  से अपील की कि खुशी के मौकों जैसे बच्चों के जन्म दिवस ,शादी की वर्षगांठ या परिजनों की स्मृति में  पौधा  अवश्य लगाए ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश वासियों से   बिजली बचाने की अपील भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली कोयले से बनती है जिसके कारण पर्यावरण बहुत बिगड़ता है। बिजली अपव्यय में यह सोच होती है कि हमारा क्या जाता है यह सरकार की बिजली है।

मुख्यमंत्री  श्री चौहान ने कहा कि हमें यह सोच। विकसित करनी होगी कि यह हमारी बिजली है। यदि बिजली व्यर्थ जाती है तो यह हमारा ही धन जलता है ,जो हमने टैक्स में पैसा दिया वही व्यर्थ बिजली जलाने में जलता है। पर्यावरण को बचाने के लिए और बिजली की फिजूलखर्ची रोकने के लिए हम बिजली बचाने के लिए कार्य करें।

PicsArt_10-26-02.06.05

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा, हम नागरिक कर्तव्यों का पालन करें तभी  #AtmaNirbharMP बनेगा ।

इस अवसर पर पार्श्व गायक श्री मोहित चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की रोज पौधा लगाने की पहल का उदाहरण देश विदेश में कहीं नहीं मिलता। यह अनूठा विलक्षण कार्य हम सभी के लिए पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यक्तिगत प्रयास का एक उदाहरण है। मुख्यमंत्री श्री चौहान का यह कार्य वर्तमान और आगामी पीढ़ी के लिए एक सशक्त संदेश है। श्री मोहित चौहान ने  प्रदेश के स्थापना दिवस पर परफॉर्म करने का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना। श्री मोहित चौहान ने मध्य प्रदेश के विकास कल्याण कला, संस्क्रति में  योगदान देने की इच्छा व्यक्त की।

कदम्ब या कदम का पेड़ को देव का वृक्ष माना जाता है। कदम्ब आयुर्वेद में अपने औषधीय गुणों के लिए बहुत ही मशहूर है। कदम्ब का स्वास्थ्यवर्द्धक गुण बहुत सारे रोगों के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है। कदम्ब की एक विशेष बात ये है कि इसके पत्ते बहुत बड़े होते है और इसमें से गोंद निकलता है। इसके फल नींबू की तरह होते हैं। कदम के फूलों का अपना अलग ही महत्व है। प्राचीन वेदों और रचनाओं में इन सुगन्धित फूलों का उल्लेख मिलता है।

Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button