
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में राम मंदिर पहुंचे और रामलला के दर्शन किए. बता दें कि बीते दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लखनऊ में ‘यादव महाकुंभ’ कार्यक्रम के बाद भोपाल लौट गए थे. इसके बाद उन्होंने ऐलान किया था कि सोमवार, 4 मार्च को वह मध्य प्रदेश कैबिनेट के सदस्यों के साथ अयोध्या धाम जाएंगे.
‘हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं’
रामलला के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘भगवान राम लला के दर्शन कर ऐसा लग रहा है जैसे जीवन धन्य हो गया. मेरी यही कामना है कि भगवान राम और बाबा महाकाल सब पर कृपा करे. वहीं अयोध्या पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी को सौभाग्यशाली बताया. उन्होंने कहा, ‘हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं. हम यहां भगवान रामलला के आशीर्वाद लेने आए हैं ताकि हम गरीबों के लिए काम करना जारी रख सके. उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच 2,000 साल पुराना रिश्ता है.’
#jaishriram

Subscribe to my channel



