कमला राजा अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह में शैक्षणिक वीडियो प्रदर्शन एवं पैंपलेट वितरण

स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत बाल एवं शिशु रोग विभाग एवं ग्वालियर अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के संयुक्त तत्वाधान में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया l दिनांक 4.08.25 सोमवार को कमलाराजा अस्पताल , ग्वालियर के बाल एवं शिशु रोग विभाग की ओपीडी में विश्व स्तनपान सप्ताह (1 से 7 अगस्त) के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता एवं शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एवं विभागाध्यक्ष प्रो डॉ. अजय गौड़ के मार्गदर्शन में डॉ. सात्विक बंसल एवं डॉ. अवधेश वर्मा के द्वारा सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान माताओं एवं उनके परिजनों को स्तनपान के महत्व को समझाने हेतु एक शैक्षणिक वीडियो प्रदर्शित की गई, जिसमें जन्म के बाद छह माह तक केवल माँ का दूध ही शिशु को देने की आवश्यकता पर बल दिया गया। बताया गया कि इस अवधि में शिशु को न तो पानी देना चाहिए, न ही कोई अन्य पेय या ठोस आहार।
वीडियो के माध्यम से स्तनपान में आने वाली सामान्य कठिनाइयों, उनके समाधान, माँ के दूध के पोषण संबंधी लाभ, तथा स्तनपान न कराने की स्थिति में होने वाली संभावित बीमारियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर स्तनपान से संबंधित जानकारी से युक्त जानकारी पुस्तिकाएँ (पैम्पलेट्स) भी उपस्थित माताओं एवं परिजनों के बीच वितरित की गईं। इसके अतिरिक्त, कई माताओं एवं उनके परिवारजनों को वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा व्यक्तिगत रूप से परामर्श (काउंसलिंग) दिया गया , जिसमें उन्हें शिशु के लिए केवल माँ का दूध देने की प्राथमिक आवश्यकता तथा उसके दीर्घकालिक लाभों के बारे में समझाया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं, परिवारजनों एवं समुदाय में शिशु पोषण और स्तनपान को लेकर जनजागरूकता फैलाना एवं मातृत्व को स्वस्थ एवं सशक्त बनाना रहा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर रेजिडेंट डॉ राहुल, डॉ विनीला, डॉ ऋचा, डॉ अथुल, डॉ इशिता , डॉ रश्मि एवं डॉ जय ने विशेष सहयोग एवं योगदान दिया।
ग्वालियर अकादमी के अध्यक्ष प्रो डॉ घनश्याम दास ने बताया कि दिनांक 5.08.25 मंगलवार को सुबह 7 बजे फ्लैग प्वाइंट कटोरा तालाब से गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय तक स्तनपान पर जागरूकता के लिए एक वाल्केथन का आयोजन किया जा रहा है l जिसमें स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता में बनाए गए स्लोगन एवं पोस्टर भी प्रदर्शित किए जाएंगे l

Subscribe to my channel



