मुख्य सचिव ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाने तैयारियों की समीक्षा की
कलेक्टर ने व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में भगवान बिरसा मुंडा जयंती 15 नवम्बर को मनाने की तैारियों की समीक्षा मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस ने आज प्रदेश स्तरीय वीसी के माध्यम से की। मुख्य सचिव ने प्रदेश के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, संभाग आयुक्त, आईजी से कार्यक्रम के संबंध में चर्चा कर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली।
श्योपुर एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सहायक आयुक्त आजाक श्री एमपी पिपरैया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने वीसी के बाद सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री एमपी पिपरैया को निर्देश दिये कि भोपाल में 15 नवम्बर को आयोजित होने वाले भगवान बिरसा मुण्ड़ा जयंती के समारोह में श्योपुर जिलें से भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भेजने की व्यवस्था की जाए। इस समारोह में में श्योपुर जिले से आदिवासी समुदाय के लगभग 02 हजार लोगों को भेजने की व्यवस्था की जाए। इसके लिए 60 बसों की व्यवस्था परिवहन विभाग के माध्यम से सुनिश्चित की जाए।
उन्होने निर्देश दिये कि प्रत्येक वाहन में एक प्रभारी अधिकारी तथा एक सह अधिकारी नियुक्त किया जाये। जिस वाहन में महिलाएं होगी उस वाहन के लिए महिला कर्मचारी को सह अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई जाए। उन्होने कहा कि बसों के फिटनेस प्रमाण पत्र एवं संबंधित वाहन चालक की पूरी जानकारी एकत्रित करके रखी जाये। इसके अलावा उन्होने जिला पंचायत में कन्ट्रोल रूम बनाने के निर्देश भी दिये।

Subscribe to my channel



