डॉ. धाकड़ दंपत्ति को दैनिक भास्कर के कार्यक्रम में सिंधिया ने किया सम्मानित

ग्वालियर : गत दिवस ग्वालियर में दैनिक भास्कर द्वारा हेल्थ केयर अवार्ड 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिंधिया द्वारा शहर के उन तमाम डॉक्टर को सम्मानित किया जिन्होंने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य किए । इसी कार्यक्रम में जयारोग्य अस्पताल समूह के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ आर. के. एस. धाकड़ एवं उनकी धर्मपत्नी वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ सलोनी सिंह धाकड़ को भी हेल्थ केयर अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ।
आपको बता दें कि कोरोना की पहली लहर के समय से ही डॉ आर. के. एस. धाकड़ ने लगातार चिकित्सा सेवा में अभूतपूर्व योगदान दिया, वे समय की परवाह न करते हुए रात दिन हमेशा सेवा के माध्यम से कर्तव्य का पालन करते रहे । वहीं दूसरी तरफ उनकी धर्मपत्नी डॉ सलोनी सिंह धाकड़ द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से लेकर दवाइयां, खाने – पीने का सामान जरूरतमंद लोगो तक पहुंचाने का अभूतपूर्व कार्य किया और उनके इस मानवीय कार्य के लिए दैनिक भास्कर द्वारा हेल्थ केअर अवार्ड 2022 प्रदान किया गया । डॉक्टर दंपति को मिले इस अवार्ड के लिए उनके परिजनों ,मित्रों और राजनीति क्षेत्रों के साथ-साथ चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।

Subscribe to my channel



