
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने सीएमएचओ डॉ. बीएल यादव को निर्देश दिये कि जिले में डेंगू की रोक-थाम के लिए अभियान चलाये। नागरिकों को डेंगू से बचाव की जानकारी दे और जिलेवासीयों को जागरूक करें। डेंगू की रोक-थाम के लिए स्वा स्थ विभाग के अमले को लगाये और अन्य विभागों का सहयोग भी लिया जावे।
कलेक्टर ने जिले के नागरिको से अपील की है कि डेंगू से बचाव के लिए सावधानी रखें। बरसात के मौसम में जल भराव वाले स्थानों में मच्छर पनपते है। जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे जल वाहक रोग होने की सम्भावना रहती है। डेंगू और चिकनगुनिया के वाहक मच्छर रुके हुए साफ़ पानी में पनपते है और दिन के समय काटते है। अपने आस-पास पानी को जमा न होने दें और साफ सफाई रखें, ताकि डेंगू से बचा जा सके। यदि किसी को तेज बुखार, आँखों, मांशपेशियों और सर में तेज दर्द है, मसूडों और नाक से खून बह रहा है, शरीर पर लाल चकते हो, तो डेंगू हो सकता है। इस स्थिति में नजदीकी शासकीय अस्पताल में जांच व उपचार करवाए। डेंगू से बचाव के लिए पानी के बर्तन को ढँक कर रखें, अनुपयोगी सामग्री जैसे कूलर, ड्रम, टंकी, बाल्टी आदि में पानी जमा न होने दें, दोबारा उपयोग से पूर्व उन्हे सुखाएं। आस-पास साफ सफाई रखें, सोते समय मच्छर दानी का उपयोग करें, पूरी आस्तीन के कपडे पहनकर रहे।

Subscribe to my channel



