
शिवपुरी। पोहरी के पूर्व विधायक एवं वर्तमान में म.प्र. पाठ्यपुस्त क निगम के उपाध्यीक्ष एवं राज्यधमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुभाषपुरा में निशुल्कर नेत्र जॉच शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। उक्तर नेत्र जॉच शिविर का आयोजन एएसजी नेत्र चिकित्सा लय ग्वाकलियर के तत्वा धान में किया गया। जॉच शिविर में मरीजों की मोतियाबिंद की जॉच की गयी। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए भारती ने कहा कि ऐसे जॉच शिविर लगते रहना चाहिए। जिससे क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिल सकें। जॉच उपरांत मरीजों को चिन्हित कर ग्वाीलियर में वरिष्ठक एवं अनुभवी चिकित्स कों द्वारा मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जावेगा। नेत्र शिविर में एएसजी नेत्र चिकित्सांलय ग्वालियर के श्री सतेन्द्र सिंह, डॉ. राजकुमार धाकड, श्री राज गुर्जर, मण्डतल अध्ययक्ष श्री शिवकुमार धाकड, मण्डतल महामंत्री श्री पिठ्ठू मोंगिया, श्री रामचन्द्रद नेताजी व लगभग एक सैकडा मरीज उपस्थित रहें।



Subscribe to my channel



