प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला काम ये करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा तो इस सवाल का जवाब भी दिया कि अगर वह इस देश के प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो पीएम के तौर पर उनका पहला फैसला क्या होगा। राहुल गांधी तमिलनाडु में लोगों से मुखातिब हो रहे थे, जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया था और कांग्रेस नेता ने इसका जवाब देते हुए महिला आरक्षण की बात की तो यह भी बताया कि वह अपनी अगली पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं?
कांग्रेस नेता कन्याकुमारी के सेंट जोसेफ मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल में थे, जहां लोगों से मुखातिब होते हुए उन्होंने अपनी बात रखी। उनसे पूछा गया था, अगर आप इस देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो पीएम के तौर पर आपका पहला आदेश क्या होगा? राहुल गांधी ने कहा, ‘महिला आरक्षण।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘अगर कोई मुझसे पूछे कि आप अपने बच्चे को कौन सी एक चीज सिखाएंगे तो मैं कहूंगा कि विनम्रता, क्योंकि विनम्रता के साथ समझ आती है।’

Subscribe to my channel



