जयारोग्य चिकित्सालय में पूजन के साथ मना विजयादशमी का त्यौहार

असत्य पर सत्य की जीत के पावन पर्व विजयादशमी को आज गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर अधिष्ठाता डॉ.आर.के.एस.धाकड़, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक, जयारोग्य चिकित्सालय समूह डॉ.सुधीर सक्सेना, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, महाविद्यालयीन चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ द्वारा विभाग में पूजन कर मनाया गया।
विजयादशमी पर्व पर विभागों में चिकित्सकीय उपकरण, मशीन का पूजन किया गया। विजयादशमी के अवसर पर अधिष्ठाताडॉ.आर.के.एस.धाकड़ ने कहा कि “इस बार हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने व्यवहार और आचरण को प्रभु श्री राम की तरह रखेंगे। मन में किसी के लिए भी द्वेष दुर्भावना का विचार भी नहीं लायेंगे।”
संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ.सुधीर सक्सेना ने कहा कि “विजयादशमी का पर्व जीवन में नई रोशनी एवं सकारात्मक भाव लेकर आता है। हम भविष्य में मरीज हित में नित नए नवाचार करें, ऐसा तय करें।”पूजन पश्चात् अधिष्ठाता एवं संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक द्वारा विभागों का संक्षिप्त निरीक्षण कर विभागाध्यक्ष से नवीन योजनाओं की जानकारी ली गयी।

Subscribe to my channel



