जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जिले से भाग लेंगे 10 हजार जनजाति बन्धु

बड़वानी : बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान की उपस्थिति में भोपाल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बड़वानी जिले के 10 हजार जनजाति बन्धु सम्मिलित होंगे । इनको लाने – ले जाने, रूकने, खाने-पीने की समुचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जायेगी । बसों से भोपाल जाने वाले इन जनजाति बन्धुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिये प्रत्येक बस में नोडल अधिकारी सहित अन्य कर्मियों की नामजद ड्यूटी लगाई जायेगी । जिससे आते-जाते समय देवास एवं सीहोर में रात्रि विश्राम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये ।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर को निर्देशित किया कि जनजाति भाईयों को भोपाल लाने-ले जाने के लिये लगभग 300 से अधिक बसों की व्यवस्था की जाना है। इन बसों की सूची जिला परिवहन अधिकारी श्री नंदलाल गामड़ देंगे । उस सूची अनुसार बसों को अविलम्ब अधिग्रहित किया जाये, जिससे यह बसे 14 नवम्बर को जनजाति भाईयों को भोपाल के कार्यक्रम हेतु ले जा सके ।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजातीय विकास श्री निलेश रघुवंशी को निर्देशित किया कि बसो में नोडल एवं सहायक के रूप में जाने वाले कर्मियों की नामजद ड्यूटी लगाकर उसकी तामिली करवाई जाये । जिससे कर्मियों को ज्ञात रहे कि उन्हें कौन सी बस में जाना है। साथ ही कौन सी बस के जनजाति भाई सीहोर में एवं कौन सी बस के जनजाति भाई देवास में रात्रि विश्राम करेंगे । इसकी स्पष्ट जानकारी नोडल एवं सहायक कर्मी को रहे ।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर एक काॅल सेंटर भी प्रारंभ करवाया जायेगा, जो आने – जाने वाली बसों की समुचित जानकारी संग्रहित करेंगे । इस काल सेंटर के प्रभारी सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री अजय गुप्ता को बनाया गया है।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराजसिंह को भी निर्देशित किया कि 15 नवम्बर को भोपाल में आयोजित जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ग्राम पंचायतो में भी होना है। इसके लिये सुनिश्चित करवायेंगे कि पंचायत में उपलब्ध टीवी पर इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अच्छी तरह से हो जाये, जिससे ग्रामवासियों को इसे देखने में कोई भी परेशानी न हो ।

Subscribe to my channel



