केआरएच में ड़ेंगू पीड़ित बच्चे की मौत , हुआ हंगामा

कमला राजा चिकित्सालय के बाल शिशु रोग विभाग के आईसीयू में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि यह बच्चा डेंगू से पीड़ित था और गंभीर हालत में मंगलवार दोपहर को लाया गया था । बच्चे की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया , ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों से झगड़ा करने लगे । मामला बिगड़ते देख डॉक्टर ने पुलिस को बुलवा लिया और पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ ।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मी गंज निवासी नवल सिंह के बच्चे ऋषि को डेंगू हो गया था, परिजनों ने मंगलवार को गंभीर हालत में उसे कमलाराजा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां करीब 3:00 बजे उस बच्चे की मौत हो गई , इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया और जूनियर डॉक्टरों के समझाने के बाद भी वे नहीं माने इसके बाद पुलिस के आने के बाद ही परिजन शांत हुए और अपने बर्ताव के लिए क्षमा मांगी इसके बाद यह सब लेकर चले गए ।
अव्यवस्थाओं के मामले में अगले हफ्ते सुनवाई
जयारोग्य अस्पताल समूह के कमलाराजा अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर संगीता पचौरी की ओर से एक याचिका दायर की गई थी, उसी याचिका के संदर्भ में कमलाराजा अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के मामले में विस्तृत जवाब पेश करने के लिए शासन को 7 दिन का समय और मिल गया है । याचिकाकर्ता संगीता पचौरी के अनुसार शासन अब तक 40 बच्चों की मौत बता रही है जबकि वास्तविक आंकड़ा ज्यादा है। तमाम प्रयास के बाद अस्पताल में बच्चों के दिमागी बुखार की जांच शुरू नहीं हो पाई । शासन की ओर से याचिका की पैरवी उप महाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली ने की ।
इनका कहना है
एच आई एम एस सिस्टम के साथ नई पास व्यवस्था जल्द शुरू की जाएगी जिसमें परिजन का स्कैन करके फोटो लगाया जाएगा । नए साल से संभवत व्यवस्था शुरू हो जाएगी । लोगों को भी यह समझना चाहिए कि डॉक्टर आपके अपनों का जीवन बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं इसलिए उन पर भरोसा रखें ।
– डॉ आर के एस धाकड़ अधीक्षक जेएएच

Subscribe to my channel



