निःशुल्क शिक्षा केन्द्र’’गुरूकुल’’को पुनः शुरू करने की कवायद शुरू
घर-घर जाकर के किया लोगों को जागरूक

ग्वालियर : शिक्षा हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसी के संदंर्भ में निःशुल्क सेवा समिति ग्वालियर के द्वारा केंसर पहाड़ी स्थित मौनी महाराज के आश्रम पर ’’गुरूकुल’’ निःशुल्क षिक्षा प्रारंभ की थी परन्तु कोरोना महामारी के कारण प्रषासन के निर्देष पर उसे बंद करना पड़ा था। चूंकि समय अब सामान्य होने की दषा में ’’गुरूकुल’’ को पुनः शुरू करने की कवायद प्रारंभ हो गयी है। सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी पं कृष्णकान्त तिवारी ने बताया, कि केंसर पहाड़ी जैसे ग्वालियर में अनेक स्थान हैं जहाॅ गरीब आमजन निवास करते हैं। जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व उनको आगे बढ़ाने के लिये सार्थक प्रयास नहीं कर पाते हैं। जिस तरह कोरोना काल के बाद बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है उसकी बजह से अनेक परिवार बुरी तरह से प्रभावित हुये हैं। उनको खाने-पीने के लाले पड़ गये हैं। ’’गुरूकुल’’ को पुनः शुरू करने पर समिति के अध्यक्ष पं कृष्णकान्त तिवारी ने विस्तार से बताया, कि हमारा उद्देश्य उन्हें केवल शिक्षा देना ही नहीं है बल्कि उनको वे सभी आधारभूत सुविधायें भी मुहैया कराना है जिनकी उनको व उनके परिवार को अत्यंत आवश्यकता है। निःशुल्क सेवा समिति उसी क्रम में करने वाली एक मात्र संस्था है जो समाजहित व देषहित के कार्य सदैव करती है। ’’गुरूकुल’’ के शुरू करते समय सर्वप्रथम यह कदम होगा जिसमें समाजसेवियों व आमजन के सहयोग से वस्त्र एकत्रित करके गरीब परिवारों में वितरित करना तथा दूसरा कदम उन गरीब परिवारों में आवष्यक राषन उपलब्ध कराना जिनके पास शासन की योजनाओं का लाभ नहीं पहुॅच रहा है। इसके साथ ही समिति के सचिव महेष दास गोस्वामी मोन्टू ने बताया, कि ’’गुरूकुल’’ को शुरू करने के लिये एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष पं कृष्णकान्त तिवारी, सचिव मोन्टू गोस्वामी, अमित अस्तया, गुड्डू लाल कुषवाह, प्रषान्त सोनपत, दिनेष जाटव तथा संजीव रजक होंगे। जो गरीब परिवारों को हर संभंव मदद के लिये योजनावद्ध तरीके से मदद मुहैया करायेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया, कि लोगों में जागरूकता के लिये जन-जागरण के माध्यम से आमजन को इस अभियान इस समिति से जोड़ा जावेगा। आपको बता दे, कि ’’गुरूकुल’’ निःशुल्क सेवा समिति षिक्षा जैसे अनेक क्षेत्रों में लगातार कार्य करती रही है।


Subscribe to my channel



