अभाविप ग्वालियर महानगर की नवीन कार्यकारिणी हुई घोषित
महानगर अध्यक्ष डॉ एस पी एस तोमर व महानगर मंत्री निर्वाचित हुए कृष्णा बघेल ।

अभाविप के ७५ वे इस वर्ष में अमृत महोत्सव के निमित्त ग्वालियर महानगर द्वारा युवोत्थान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मध्य क्षेत्र के क्षेत्रिय संगठन मंत्री श्री चेतस सुखाड़िया जी व मध्य भारत प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री श्री प्रवीण शर्मा जी उपस्थित रहे । श्री चेतस सुखाड़िया जी ने बताया की विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन जो की वर्ष भर देश के प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्रों के बीच रहकर छात्रों के हितों के लिए कार्य करती है विद्यार्थी परिषद ७५ वर्षों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण व्यक्तित्व निर्माण से समाज निर्माण एवं समाज निर्माण से राष्ट्र के पुनः निर्माण का कार्य कर रही है अभाविप अपने ७५ वे इस वर्ष विशेष रूप से स्वयं को व छात्रों को सुदृढ़ व मज़बूत करने का संकल्प लिया है।श्विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य राष्ट्र का पुनः निर्माण है एवं इस कार्य के लिए छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को बड़ाना है। युवोत्थान कार्यक्रम के तत्पश्चात् निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेन्द्र राजपूत जी द्वारा ग्वालियर महानगर की कार्यकारिणी घोषित की गयी जिसमें महानगर अध्यक्ष के रूप में श्री एस. पी. एस. तोमर जी व महानगर मंत्री के रूप में श्री कृष्णा बघेल जी साथ ही सहमंत्री वंशिका कश्यप ,बृजकिशोर तोमर , अभिषेक मिश्रा विश्वविद्यालय अध्यक्ष हिमांशु श्रोतिय व महाविद्यालय प्रमुख संजीव सिकरवार एवं अन्य प्रमुख निर्वाचन हुए व सभी ने वर्ष भर संगठन कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया



Subscribe to my channel



