पोहरी में सभी प्रत्याशी दल – बदल के
भाजपा कांग्रेस और बसपा तीनों ने ही दल बादल से आए नेताओं को दिया है टिकट

राजनीतिक खबर : चुनावी साल में दल बदल की हवा तेज हो जाती है , टिकिट न मिलने पर दावेदार स्वयं को उपेक्षित महसूस करते हैं और कार्यकर्ता को वहीं छोड़ , राजनीतिक मूल्यों और सिद्धांतों को स्वार्थ के हवन कुंड में स्वाहा कर दूसरे दल की चौखट पर ईमान को गिरवी रख देते हैं। ऐसा सिर्फ एक विधानसभा या राज्य की राजनीति में नहीं है बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक हिस्सा बन गया है। आज बात शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा की करते हैं जहां भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा विधायक सुरेश धाकड़ को उम्मीदवार बनाया है। सुरेश मूल रूप से कांग्रेसी हैं और 2018 में कांग्रेस के टिकिट पर विधायक बने थे लेकिन 2020 में अपने राजनीतिक गुरु ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे उसके बाद उपचुनाव में भाजपा से चुनाव लड़े और शिवराज सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री भी बने , अब एक बार फिर भाजपा से उम्मीदवार हैं । कांग्रेस ने पोहरी से कैलाश कुशवाह को प्रत्याशी बनाया है , कैलाश मुख्यतः भाजपा के थे उसके बाद बसपा के हो गए । 2018 और 2020 में बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले चुनावी मैदान में थे और एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस को तीसरे स्थान पर धकेल सेकंड पोजीशन पर रहे और बाद में टिकिट की शर्त पर कांग्रेस का हाथ थाम लिया और अब कॉग्रेस का हाथ पकड़ कर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी पोहरी में त्रिकोणीय मुकाबला बनाती है, कॉग्रेस के मूल नेता और इस बार कांग्रेस से प्रबल दावेदार माने जा रहे पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रद्युम्न वर्मा को पार्टी ने टिकिट नहीं दिया , उनके समर्थक उनको चुनावी मैदान में उतारना चाहते थे इसलिए वे वैकल्पिक रूप से अब बहुजन समाज पार्टी से टिकिट लेकर अपनी जीत के लिए शंखनाद कर चुके हैं। रोचक बात ये है कि पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण की बात करने वाले राजनीतिक दल अवसरवादिता की राजनीति के लिए अपने संघर्षरत कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर आयातित नेताओं पर भरोसा कर उन्हें टिकिट दे रहे हैं। पोहरी में भाजपा ने कांग्रेस से आने वाले, कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी से आने वाले और बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस से आने वाले नेताओं को चुनाव में उतार दिया है। अब देखना ये होगा कि जातीय राजनीति में उलझी पोहरी की जनता अब किसे अपना आशीर्वाद देगी ।

Subscribe to my channel



