आदिवासी उपयोजना के पैसे से भाजपा चमका रही है अपनी राजनीति

भोपाल : आगामी 15 नवम्बर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मके जम्बूरी मैदान में आदिवासी सम्मेलन किया जा रहा है, सम्मेलन का नाम जनजाति गौरव दिवस नाम देकर सरकारी पैसे को लुटाकर भारतीय जनता पार्टी आदिवासी वोट बैंक को साधने की तैयारी कर रही है । आरटीआई कार्यकर्ता डॉ आनंद राय और जयस के राष्ट्रीय सरंक्षक डॉ हीरा अलावा ने आरोप लगाया है कि सरकार आदिवासी उपयोजना के करीब 13 करोड़ रुपये से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम कर रही है जबकि ट्राइबल सब प्लान का पैसा एक विशेष कानूनी प्रावधान आर्टिकल 275 (1)के तहत केंद्र सरकार राज्य सरकार को फण्ड जारी करती है, जिसे मप्र के 89 विकासखंडों पर विशेष योजना बनाकर खर्च करना होता है, आदिवासी मन्त्रणा परिषद TAC की अनुशंसा आवश्यक होती है,राज्यपाल का अनुमोदन भी आवश्यक है।
उन्होंने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आदिवासी उपाययोजना के पैसे में से लगभग 13 करोड़, मोदी जी की भोपाल रैली पर खर्च होंगे, जो राजनीतिक पार्टी भाजपा का आयोजन है, जिसमे मंच पर सिर्फ भाजपा नेता बैठेंगे,क्या इस आयोजन पर आदिवासियों के विकास का पैसा खर्च होना चाहिए, राजभवन खामोश क्यो है।

Subscribe to my channel



