ग्वालियरताजा ख़बरें
मंच पर अचानक सिंधिया से मिलने पहुंचे कांग्रेसी विधायक, कयासों का दौर शुरू..

रविवारको ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन था । उद्घाटन में राज्यपाल , मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के कई मंत्री उपस्थित थे ।मंच पर कांग्रेस विधायक भी बैठे थे लेकिन अचानक उनका अपनी कुर्सी से उठकर सिंधिया के पास जाकर बात करना राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया , उसे लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं।

Subscribe to my channel



