सिंधिया के प्रयासों से कांग्रेस युक्त होती सूबे में भाजपा

बीते साल ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 विधायकों सहित भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस की सरकार को गिराकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार क्या बनी तब से लगातार सूबे में एक एक करके कई विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया । अभी हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में एक युवा विधायक सचिन ने देर शाम तक कांग्रेस का प्रचार करने के बाद बाद भाजपा का दुपट्टा गले में डाल लिया था,अभी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी को भाजपा में शामिल कराकर कांग्रेस बड़ा झटका दे दिया है, इस प्रकार लगातार कई विधायकों और तमाम बड़े नेताओं के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वाली भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस युक्त होती जा रही है और इसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भूमिका महत्वपूर्ण है । मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है, सिंधिया ने एक बड़े युवा चेहरे की बीजेपी में एंट्री करा दी है । 2018 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस की तरफ से लड़ने वाले इस नेता ने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है । उन्हें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई है । जिससे अब बुंदेलखंड के सागर जिले में नए समीकरण बनते दिख रहे हैं. दरअसल, सागर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर 2018 का विधानसभा चुनाव लड़े बीएस जैन परिवार के सदस्य नेवी जैन ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है । नेवी जैन ने ग्वालियर पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की । उनकी बीजेपी में एंट्री से सागर जिले में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं ।
बता दें कि नेवी जैन बीएस जैन परिवार से आते हैं उनके परिवार बुंदेलखंड और खासतौर पर सागर जिले की राजनीति में अच्छा दखल माना जाता है । अभी तक कांग्रेस में शामिल रहे नेवी जैन को राजनीति विरासत में मिली है, उनके दादा सांसद और विधायक रह चुके हैं, तो उनके पिता सागर नगर निगम के पहले महापौर रह चुके हैं।. नेवी जैन को कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी माना जाता था, 2018 में उन्होंने नेवी को सागर से टिकट दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी । बीजेपी में शामिल होते हुए नेवी जैन ने कहा कि वह बीजेपी और पीएम मोदी की विकास की नीतियों से प्रभावित हुए हैं । जबकि सिंधिया परिवार से भी उनके पुराने संबंध रहे हैं, तीन पीढ़ियों से वह सिंधिया परिवार से जुड़े हुए हैं । कांग्रेस से मुझे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मैं सागर का विकास होते देखना चाहता हूं इसलिए बीजेपी में शामिल हो रहा हूं ।

Subscribe to my channel



