बैराड़ में धड़ल्ले से बिक रहा अधिक दामो में खाद,तहसीलदार को सौंपा आवेदन

प्रिन्स प्रजापति 
बैराड़ – बैराड़ में इन दिनों खाद को लेकर किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा जहाँ सहकारी गोदामो पर खाद की किल्लत है बही प्राइबेट दुकानो पर अधिक दामो पर खाद धड़ल्ले से बिक रहा है। मजबूरन किसानों को अधिक दामो पर खाद खरीदना पड रहा है। मजबूरी के बस किसानों को कालाबाजारी के तहत महंगा घर खरीदना पड़ रहा है जानकारी के मुताबिक सरकारी गोदाम पर खाद की सप्लाई नहीं आ रही है इसलिए कार्ड की कमी है इसी कमी का फायदा खाद विक्रेता उठा रहे हैं और कालाबाजारी पर प्रशासन की तरफ से कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है किसानों ने प्रशासन से कई बार मांग कर कालाबाजारी व खाद की किल्लत को दूर करने की गुहार लगा चुके हैं इतना ही नहीं गुरुवार को भारतीय किसान संघ ने भी खाद की समस्या को जल्द से जल्द निपटाने की मांग मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन भोपाल से की है सरसों की बिजाई का समय चल रहा है लेकिन डीएपी खाद नहीं मिल रहा है मिलता है तो ब्लैक में महंगा मिलता है ऐसे में सरसों की फसल की बिजाई कैसे होगी। ऐसे में आज बैराड़ क्षेत्र का एक किसान शिशुपाल यादव धौरिया रोड स्थित खाद बीज की दुकान पर खाद के कट्टे ख़रीदने पहचा जहाँ 1205 रुपय कीमत का खाद का कट्टा 1450 रुपय में बेचा जा रहा है।
जिसकी शिकायत शिशुपाल ने आज बैराड तहसीलदार को की है जहाँ तहसीलदार ने किसान को कार्यवाही का आश्वाशन दिया है। अब देखना यह है कि राज्य मंत्री के राज्य में किसानों की सुनी जाती है या फिर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाएगा और किसानों को इसी तरह लूटा जाएगा।

Subscribe to my channel



