प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रस्तावित यात्रा की सभी तैयारियाँ समय-सीमा में पूरी करें – कलेक्टर श्री सिंह
डबरा व भितरवार के एसडीएम, सभी जनपद सीईओ व बीएमओ सहित अन्य मैदानी अधिकारी आगे से ऑनलाइन शामिल होंगे टीएल बैठक में

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित ग्वालियर यात्रा को लेकर जिन अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं वे पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। सभी व्यवस्थायें उच्च कोटि की हों और निर्धारित समय सीमा में पूरी हो जाएँ। इस आशय के निर्देश अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दिए। मौजूदा माह के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का लोकार्पण प्रस्तावित है।
सोमवार को यहाँ जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने पीएम जनमन अभियान सहित केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं, बोर्ड परीक्षाओं एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों की भी समीक्षा की। साथ ही कहा कि अगली समय-सीमा सह अंतरविभागीय समन्वय बैठक में भितरवार व डबरा के एसडीएम सहित चारों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, बीएमओ, बीआरसी व बाल विकास परियोजना अधिकारियों को उपस्थित रहने की जरूरत नहीं रहेगी। ये सभी अधिकारियों को ऑनलाइन इस बैठक से जुड़ना होगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि पीएम जनमन अभियान के तहत हुए सर्वेक्षण के आधार पर सहरिया जनजाति के शेष बचे लोगों को जल्द से जल्द विभागीय अधिकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की ढ़िलाई अक्षम्य होगी। उन्होंने शतप्रतिशत सहरिया लोगों के आयुष्मान कार्ड व आधारकार्ड बनाने पर विशेष बल दिया।
समय-सीमा वाले पत्रों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर पत्रों का निराकरण कराएँ। निराकरण में अनावश्यक देरी न की जाए। साथ ही एमपी बोर्ड परीक्षाओं में तैनात किए गए सभी अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय पर परीक्षा के दिन अपने कर्तव्य पर उपस्थित हों। साथ ही माध्यमिक शिक्षा मण्डल के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा सम्पन्न कराएँ।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार व श्री टी एन सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं एसडीएम मौजू
द थे।

Subscribe to my channel



