70 डिग्री डेढ़ा हो गया पैर, डॉ. धाकड़ अधीक्षक ने किया सफल ऑपरेशन

ग्वलियर। एक मरीज का घुटना घिसने के कारण उसका पैर 70 डिग्री तक डेढ़ा हो गया । इससे उसे चलने – फिरने में काफी परेशानी होने लगी । साथ ही पैर में बहुत दर्द होता था। इसके लिए उसे प्रतिदिन दर्द निवारक दवाईयों का सेवन भी करना पड़ता था। मरीज जेएएच अधीक्षक की ओपीडी में पहुंचा, उन्होंने मरीज को ऑपरेशन कराने की सलाह दी। मरीज भी ऑपरेशन कराने तैयार हो गया। मरीज की अनुमति के बाद गुरुवार को उसका सफल ऑपरेशन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओटी में हुआ। मुरैना निवासी हरि सिंह दो वर्ष पहले से गंभीर बीमारी से पीड़ित था। इस कारण उसे प्रतिदिन दर्द निवारक दवाईयों का सेवन भी करना पड़ता था। हरि सिंह जेएएच अधीक्षक डॉ.आर .के. एस. धाकड़ की ओपीडी में पहुंचा और परामर्श लिया। मरीज का गुरूवार को डॉ. धाकड़ व उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन किया। जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. धाकड़ ने बताया कि मरीज ऑस्टेओरथरीतिस की बीमारी से पीड़ित होने से घुटना घिसने से पैर 70 डिग्री तक डेढ़ा हो गया था। इस कारण घुटने में गड़डा हो गया था । इस
गड्ढे को भरने के लिए हमने घुटने की ऊपर और नीचे की हड्डी काटी और उस गड्ढे को भरा। गुरुवार को हमने हरि का ऑपरेशन किया। जो लगभग एक घंटा दस मिनट तक चला। अब मरीज पूर्णतः स्वस्थ है। जल्द ही उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। आपरेशन में डॉ. धाकड़ का साथ डॉ. मनीष बैरागी, डॉ.देवेंद्र, डॉ. रोहित और नर्सिंग ऑफिसर पूजा ने दिया।
प्रशासनिक पद पर रहते हुए किए सफल ऑपरेशन:
जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. धाकड़ ने प्रशासनिक पद पर रहते हुए यह सफल ऑपरेशन किया है। ऐसा नहीं है कि प्रशासनिक पद पर रहते हुए डॉ. धाकड़ ने यह पहला ऑपरेशन किया है । इससे पहले भी प्रशासनिक पद पर रहते हुए भी डॉ. धाकड़ ने सफल ऑपरेशन किये हैं ।

Subscribe to my channel



