ग्वालियरताजा ख़बरेंमध्य प्रदेश
दही मंडी अग्निकांड में घायल लालबाबू अग्रवाल नही रहे

दीपावली के अगले दिन 5 नबम्बर को दही मंडी अग्निकांड में पैर फिसल कर चोटिल हुए लालबाबू अग्रवाल का निधन हो गया। हेड इंजरी के शिकार लालबाबू 5 नबम्बर से अपोलो अस्पताल में वेंटिलेटर पर जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे थे। अंततः मौत उन पर हावी हो गई। गत दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनका हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। लालबाबू अपने पीछे दो अविवाहित पुत्रियों को छोड़ गए है। उनकी माँ भी पैरालाइसिस के अटेक के कारण चलने फिरने में असमर्थ हैं। उनके एक बड़े भाई गिर्राज अग्रवाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी के सदस्य हैं। लालबाबू सिंधिया समर्थक थे और भाजपा के नेता थे। उनके निधन की खबर से व्यापार जगत में शोक की लहर है।

Subscribe to my channel



