नीति आयोग से आई सुश्री जैन ने सेमलेट पहुंचकर देखा डिलेवरी पाइंट की सुविधाओं को

बड़वानी 11 नवम्बर 2021:. नीति आयोग से आई सुश्री जूही जैन ने जिले के सबसे दुर्गम क्षेत्र के ग्राम सेमलेट पहुंचकर वहाॅ पर प्रारंभ किये गये डिलेवरी पाइंट का निरीक्षण कर जहाॅ पदाधिकारियों से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की, वहीं आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया। इस दौरान उनके साथ पीरामल के श्री असलम खान, महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री अजय गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान सुश्री जैन ने डिलेवरी पाइंट की जानकारी शिविर एवं अन्य माध्यमों से ग्रामीणो को सतत देने की आवश्यकता बताई। जिससे ग्रामीणजन इस सुविधा का लाभ समय पर ले सके। और इस दुर्गम क्षेत्र में भी शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित हो सके। इसी प्रकार सुश्री जैन ने उत्कृष्ट विद्यालय पाटी का भी निरीक्षण कर वहाॅ पर स्थापित अटल टिंकरिंग लेब का भी निरीक्षण कर संस्था के लिटिल साईन्टिस्ट से विभिन्न प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने आसपास, क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चाकर उनके निराकरण हेतु अपने ज्ञान एवं लेब का उपयोग करें, जिससे आमजनों का जीवन और सरल हो सके।
इसके पूर्व सुश्री जूही जैन ने जिला चिकित्सालय के एनआरसी केन्द्र का भी निरीक्षण कर वहाॅ बच्चों को उपलब्ध कराई गई खिलोना बैंक एवं पोस्टिक ड्रायफूड लड्डू सुविधा की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही सुश्री जैन ने कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा से भी सौजन्य मुलाकात कर आकांक्षी जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर जिला प्रशासन के प्रयासों की भी सराहना की।

Subscribe to my channel



